रमाकांत सोनी - झुंझुनू (राजस्थान)
वह चिट्ठी-पत्री वाला प्यार - गीत - रमाकांत सोनी
बुधवार, अक्टूबर 27, 2021
याद बहुत आता है वह ज़माना वह संसार,
पलकों की बेचैनी वह चिट्ठी-पत्री वाला प्यार।
दो आखर पढ़ने को जाते महीनों गुज़र,
चिट्ठी मिलती ऐसे जैसे जीवन गया सुधर।
काग़ज़ के संदेशों में हम फूले नहीं समाते,
देख-देख कर चिट्ठी को मन ही मन बतियाते।
शब्द-शब्द हर्षित कर जाते उमड़ता प्रेम अपार,
दिल से दिल का रिश्ता वह चिट्ठी-पत्री वाला प्यार।
रोज़ निगाहें लगा देखना टक-टक राहें निहारे,
कभी अचानक हँस जाना कभी बाल सँवारे।
मन को बहुत लुभाता वह सुंदर सजीला संसार,
याद बहुत आता है हमको चिट्ठी-पत्री वाला प्यार।
मोबाइल अब हो गया साधन सुगम बेतार,
टूट रहे रिश्ते नाते आपस में रहा ना प्यार।
फेसबुक और व्हाट्सएप पर बस चैटिंग ही चलती,
अपने मतलब की सारी अब केवल सेटिंग चलती।
दुनिया भर की सैर करे पड़ोसी को ना जाने,
व्यस्त रहे मोबाइल में कैसे है ये अफ़साने।
मधुर मनोहर मनमोहक वह यादों का संसार,
याद बहुत आता वह चिट्ठी-पत्री वाला प्यार।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर