रतन कुमार अगरवाला - गुवाहाटी (असम)
शिक्षक दिवस - कविता - रतन कुमार अगरवाला
रविवार, सितंबर 05, 2021
ज़िंदगी में सर्वप्रथम गुरु,
हमारे माता पिता को नमन।
उनके बाद आते शिक्षक,
जिनका करूँ मैं अभिनंदन।
“अ” से लेकर “अ:” तक,
“क” से लेकर “ज्ञ” तक।
अनपढ़ को देते ज्ञान और सबक,
वंदनीय हैं हमारे सारे शिक्षक।
कच्ची मिट्टी को देते रूप,
देते सबको समुचित स्वरूप।
पठन के प्रति जगाते चाह,
बच्चों को दिखाते सही राह।
सजाते हैं उनका वर्तमान,
भविष्य को देते अंजाम।
कराते ज़िंदगी में संघर्ष,
देते एक उच्च आदर्श।
ख़्वाबों की दुनिया से निकाल,
देते हक़ीक़त का धरातल।
सिखाते, रहना अचल अटल,
मुश्किलों में कैसे रहें अविकल।
थपेड़ों से हैं जूझना सिखाते,
जीवन का सच्चा ज्ञान कराते।
देशप्रेम का वे भाव जगाते,
बड़ो बुजुर्गो का सम्मान सिखाते।
बच्चे तो होते कोरे पन्ने,
बनाते उन्हे किताब के पन्ने।
लिखवाते विश्वास की इबारत,
करवाते सरस्वती की इबादत।
निकालते हैं उन्हें अँधेरों से,
नहलाते हैं ज्ञान प्रकाश से।
बनाते हैं उन्हें प्रकाश का पुंज,
देते हैं उन्हें ज्ञान का कुंज।
आ रही तारीख़ पाँच सितंबर,
सर्वपल्ली सर का जन्म दिवस।
शिक्षकों को करें हम नमन,
मनाएँ सब शिक्षक दिवस।
सर्वपल्ली राधाकृष्णन का आया,
महान दिन वंदनीय जन्मदिन।
उन्होंने ही कहा था मनाने को,
शिक्षक दिवस, ५ सितंबर के दिन।
गुरुजनों के दें गुरु दक्षिणा,
करें उनके आदर्शों का आचमन।
जिन्होंने हमें दिखाया सही मार्ग,
उन गुरुओं को हम करें नमन।
चलेंगे उनके ही आदर्शों पर,
ले सभी इस दिन यह प्रण।
दिखाई उन्होंने सत्य की राह,
करें सदा उनका हम वंदन।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर