डॉ॰ राजेश पुरोहित - भवानीमंडी, झालावाड़ (राजस्थान)
बिखरते रिश्ते - कविता - डॉ॰ राजेश पुरोहित
शुक्रवार, सितंबर 24, 2021
ख़ुदगर्ज़ी के आलम में,
सारे रिश्ते बिखर गए।
धन दौलत के झूठे क़िस्से,
वो जाने किधर गए।।
प्यार की दौलत ही सच थी,
एक दुनिया में मगर।
आदमी ने क्या कहा,
यह सोच कर निखर गए।।
वक़्त की नज़ाकत ही ऐसी है,
किसे क्या कहें।
ठोकरें खाई जिसने,
सच कहूँ वो ही सुधर गए।।
इस चमन का बागवान,
अब थका चला शायद।
हर शाख सूखी सूखी सी,
और पत्ते बिखर गए।।
नरेगा की मज़दूरी कर,
जो पेट भरते परिवार का।
वो परिवार भी दो जून की,
रोटी को तरस गए।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर