अभिनव मिश्र 'अदम्य' - शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश)
परदेश आगमन - गीत - अभिनव मिश्र 'अदम्य'
शुक्रवार, सितंबर 24, 2021
हमे लखन सा वनवासी बन, घर से दूर बहुत जाना है,
तुम्हे उर्मिला बनकर मेरी अवधपुरी में रहना होगा।
मेरे जाने का वह पल भी
कितना हृदयविदारक होगा,
तेरे नयनों का खारा जल
मेरे दुख का कारक होगा।
फिर भी मुझको एक वचन दो
कभी न विरह वियोग करोगी,
मातु पिता की सेवा में ही
केवल अपना ध्यान धरोगी।
उनके हर प्रश्नों का उत्तर, तुमको ही अब बनना होगा,
तुम्हे उर्मिला बनकर मेरी अवधपुरी में रहना होगा।
मेरी ही परछाई बनकर
मेरा धर्म निभाती रहना,
मर्यादाओं में रहकर तुम
घर को स्वर्ग बनाती रहना।
मीठे-मीठे स्वप्न सजाकर
अपना दिल बहलाना तुम,
त्याग समर्पण निष्ठा से फिर
हर दायित्व निभाना तुम।
क्रोध न करना कभी किसी से, प्रिये कष्ट सब सहना होगा।
तुम्हे उर्मिला बनकर मेरी अबध पूरी में रहना।
दो दिन की ही दूरी है फिर
हम तुम दोनों पास रहेंगे,
आगत अपना धानी होगा
हरे भरे मधुमास रहेंगे।
विषम घड़ी भी टल जाएगी
फिर से यह मंज़र बदलेगा,
विरह वेदना मिट जाएगी
प्रेम मयूरा फिर मचलेगा।
तब तक चंचल मन पर क़ाबू, तुम्हे सहचरी रखना होगा।
तुम्हे उर्मिला बनकर मेरी अवधपुरी में रहना होगा।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर