नागेन्द्र नाथ गुप्ता - मुंबई (महाराष्ट्र)
कि बादल बहुत आज छाए हुए हैं - ग़ज़ल - नागेन्द्र नाथ गुप्ता
मंगलवार, सितंबर 21, 2021
कि बादल बहुत आज छाए हुए हैं,
गली गाँव जल में समाए हुए हैं।
बतख मोर चातक पपीहा पखेरु,
धमाचौकड़ी सब मचाए हुए हैं।
खड़े नीम पीपल बकुल मौन बरगद,
कई राज़ दिल में छिपाए हुए है।
हुई तितलियाँ फूल भौंरे दीवाने,
नज़र बदलियों पर टिकाए हुए हैं।
जगी मन में उम्मीद भरेंगे सरोवर,
परिंदें ख़ुशी से नहाए हुए हैं।
फुहारों से मौसम हुआ है सुहाना,
उन्हें याद कर अश्क आए हुए हैं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर