आराधना प्रियदर्शनी - बेंगलुरु (कर्नाटक)
जन्मदिन - कविता - आराधना प्रियदर्शनी
मंगलवार, जुलाई 13, 2021
प्रणय प्रयाण होता है घर में,
देते हैं सब मुबारकबाद।
छोटे प्यार देते हैं हमको,
बड़े देते हैं आशीर्वाद।।
हर साल जो आता उत्साह लेकर,
ख़ुशियों से भरा है जो।
याद रखो हर पल जिसे तुम,
वह त्यौहार तुम्हारा जन्मदिन।।
हर कोई बधाई देता है,
कहता है मिले जीवन में तुम्हें तृप्ति।
रहे तू सर्वश्रेष्ठ हमेशा,
ऐसी हो तेरी ख्याति कीर्ति।।
सबके हँसते होठों पर,
नाम तुम्हारा होता है।
जितनी आने की ख़ुशी होती है इस लम्हे की,
उतना ही जाने का ग़म होता है।।
पर बीत जाता है इंतज़ार का वक़्त,
फिर कोयल गीत सुनाती है।
फिर से ख़ुशी उमंग लिए,
अगले वर्ष वह घड़ी फिर वापस आती है।।
कहने को तो उत्सव यह दिन,
जिसे सारा जग मनाता है।
सच पूछो तो जीवन की अवधि ही नहीं,
और एक वर्ष कम हो जाता है।।
फिर भी उमंग उल्लास से अभिभूत होकर,
हम सपनों का जहान सजाते हैं।
परम सत्य से परिचित होते हुए भी,
हर वर्ष जन्मदिन मनाते हैं।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर