रमाकांत सोनी - झुंझुनू (राजस्थान)
बरसो मेघा प्यारे - कविता - रमाकांत सोनी
गुरुवार, जुलाई 15, 2021
तपती रही दोपहरी जेठ की,
आया आषाढ़ का महीना।
धरा तपन से रही झूलसती,
सबको आ रहा पसीना।
कारे कजरारे बादल सारे,
घिर कर बरसो मेघा प्यारे।
क्षितिज व्योम में छा जाओ,
उमड़ घुमड़ कर आ जाओ।
मूसलाधार गरज कर बरसो,
रिमझिम बरस झड़ी लगाओ।
अंबर में जब बिजली चमके,
घनघोर घटा बन छा जाओ।
नेह गंगा बहाकर आओ,
घने मेघ बादल कजरारे।
मतवाले आषाढ़ के बादल,
टिप टिप बरसा मेघा प्यारे।
घिर आए सब बादल काले,
ठंडी ठंडी बूँदों वाले।
ताल तलैया सब भर जाओ,
मेघ तुम घटाओ वाले।
चहक उठे चमन सारे,
प्रेम की बहती हो बहारें।
खेतों में हरियाली छाई,
ख़ूब बरसो मेघा प्यारे।
अधरों पर मुस्कान देकर,
बूँदों से तन मन भिगोकर।
मन मयूरा झूम के नाचे,
ख़ुशियों में मगन होकर।
पर्वत नदिया मोर पपिहे,
हर्षित हो रहे हैं सारे।
ख़ुशियों की सौग़ात लेकर,
झूम के बरसों मेघा प्यारे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर