पारो शैवलिनी - चितरंजन (पश्चिम बंगाल)
आज बोलता है - कविता - पारो शैवलिनी
शनिवार, जुलाई 31, 2021
हे युग-पुरुष! ओ प्रेमचंद
तेरी लेखनी के नींव पर
है टीका हुआ
हिन्दी साहित्य का मानसरोवर,
जिसकी लहर से उठती उफान
नव-हस्ताक्षरों का है वरदान, जिसने
तेरी सेवासदन की छाया में रहकर
प्रतिज्ञा की है
उजागर करने को
सभ्यता का रहस्य।
हे महामानव! ओ प्रेमचंद
तेरी सरल और सजीव भाषा की
रंगभूमि पर
ग्राम्य जीवन की
हर तश्वीर फैली है
जिसपर,
चीख़ता है गोदान
सिसकती है निर्मला
बेचैन है गबन
कल की पृष्ठभूमि पर
आज को दोहराने को
मुँह खोलता है
हे लेखन सम्राट! ओ प्रेमचंद
तुम्हारी कल की लेखनी में
आज बोलता है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर