संजय राजभर "समित" - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
संकल्प - गीत - संजय राजभर "समित"
मंगलवार, जुलाई 06, 2021
मत बन अँधा गूँगा बहरा,
क्या तेरी मजबूरी है?
प्रकृति को बचाना ही होगा,
ये संकल्प ज़रूरी है।
वन गिरि पंछी ताल तलैया,
अति शोषण क्यों जारी है?
ताप बढ़ा हिमखण्ड पिघलता,
अब विनाश की बारी है।
आ एक साथ एक मंच पर,
क्यों एकता अधूरी है?
प्रकृति को बचाना ही होगा,
ये संकल्प ज़रूरी है।
कुतर रहे हैं दीमक बनकर,
लोकतंत्र की चादर को।
देखकर कैसे सहन होगा,
भारती की अनादर को।
आगे आओ संघर्ष करें,
एक क़दम की दूरी है।
प्रकृति को बचाना ही होगा,
ये संकल्प ज़रूरी है।
भ्रूण हत्या औ' बलात्कार,
दहेज की लगी आग है।
घर में अपने ही नोंच रहें,
रिश्तों में लगी दाग है।
एक नई सुबह की हवा में,
एक नवल गान धुरी है।
प्रकृति को बचाना ही होगा,
ये संकल्प ज़रूरी है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर