नाम लिखा दाने-दाने में - ग़ज़ल - अविनाश ब्यौहार

अरकान : फ़ेल मुफ़ाईलुन फ़ेलुन फ़ेल
तक़ती : 21 122 22 21

नाम लिखा दाने-दाने में।
लुत्फ़ मिला करता खाने में।।

सात सुरों की उड़ती खिल्ली,
रेंक-रेंक कर है गाने में।

उनने उल्टा ही माना है,
क्या मतलब है समझाने में।

रंज किया पाकर खोया तो,
मज़ा मिला खोकर पाने में।

अक्स मिटे भलमनसाहत के,
गुड़ गोबर हुआ ज़माने में।

अविनाश ब्यौहार - जबलपुर (मध्य प्रदेश)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos