दीपक राही - जम्मू कश्मीर
रात - कविता - दीपक राही
सोमवार, जून 14, 2021
रात समंदर सी,
देखो तो दूर तक अँधेरा,
अपने में ढेरों कहानियाँ समेटे हुए,
बे-परवाह, शांत,
अपने आग़ोश में लेकर सुकून देती,
आँखों में अँधेरा रात ही देती,
समंदर ने राज़ डुबाए,
रात ने अनेक राज़ छुपाए,
जुगनूओं की रोशनी को,
रात ने सितारे बनाए,
रात आती है,
सो दर्द जगाती हैं,
समंदर की लहरें है
शोर मचाती,
रात ग़मों का समंदर है
बन जाती,
अनसुलझे सवालों का हैं,
बवंडर बन जाती,
रात किसी की ना हो अधूरी,
चाहे हो कितनी भी दूरी,
हमारा दिल और समंदर भी,
रात में ही बहकता है,
दिल फ़रेबी,
ढलता भी डूबता भी,
रात ढ़लती फिर आती,
समंदर में लहरें आती जाती,
दोनों ही तरसते किनारे को।
रात एक नई सुबह को लाती,
समंदर वैसा ही रहता है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर