बृज उमराव - कानपुर (उत्तर प्रदेश)
मर्यादा - कविता - बृज उमराव
सोमवार, जून 28, 2021
मर्यादा एक सीमा है,
जिसमें सीमित रहना है।
यह है इक तटबंध अनोखा,
जिसमें सब को बंधना है।।
प्रीति प्रेम द्वेष अरि सारे,
मत सीमा को तुम लाँघो।
रहें स्वतंत्र एक हद तक,
तुम ख़ुद को जद में बाँधो।।
कर्म धर्म को करें प्रचारित,
धर्म ध्वजा को फहराएँ।
दूर करें मन का अंधियारा,
जीवन ज्योति जलाएँ।।
जो आवश्यक उसको कर,
आसक्ति न पालें आप।
कर्म प्रधान सफल जीवन,
करना मत तुम पाप।।
रिश्ते नाते घर समाज,
यह लोकाचार निभाना है।
न कुछ लेकर आए हैं,
न कुछ लेकर जाना है।।
तथ्य कोई यदि ग़लत लगे,
मन में तुम अंकुश रखना।
प्रेम दया करुणा से पूरित,
कभी निरंकुश मत बनना।।
मर्यादा के पालन मे जो,
जीवन अर्पित कर देते।
जन नायक की पदवी पा,
यादों में सदा अमर रहते।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर