संदीप कुमार - नैनीताल (उत्तराखंड)
इश्क़ का इज़हार - कविता - संदीप कुमार
सोमवार, जून 14, 2021
बहुत ही आसान है किसी को दिल से प्यार करना।
लेकिन आसान नहीं होता इश्क़ का इज़हार करना।
अब देख लो हम भी तुमसे बातें तो हज़ार करते हैं।
लेकिन कहने से डरते हैं, कि तुमसे प्यार करते हैं।
अगर ये समाज प्यार करने वालों को ताने न देता।
कोई भी आशिक़ अपने प्यार को दूर जाने न देता।
लेकिन इश्क़ में भी एक तड़प भी ज़रूरी होती है।
इश्क़ की कहानी में कोई न कोई मजबूरी होती है।
यही सोचकर हम तुमसे कई बार दूर हो जाते हैं।
कहना चाहते हैं लेकिन बहुत मजबूर हो जाते हैं।
बस हमारी शायरी को ही तुम इज़हार समझना।
कभी देख पाओ आँखों में तो वो प्यार समझना।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर