कीर्ती चौधरी - गाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश)
हाँ मैं शहीद हूँ - कविता - कीर्ती चौधरी
मंगलवार, जून 22, 2021
तेरे वास का स्तंभ प्रहरी हूँ,
तेरे निश्चल आँखों की नींद हूँ,
ना कोई वास अपना,
ना नींद है मेरी आँखों में,
निरंतर तेरे हृदय में जलता प्रेम दीप हूँ।
हाँ मैं शहीद हूँ...
तेरे दिए में जलते दीपों का प्रदीप हूँ,
तेरे रंगों का हरा केसरिया सफ़ेद हूँ,
न कोई धर्म अपना,
ना मैं कोई जाति में,
तेरे मुखारविंद से निकले आयतें और श्लोक हूँ।
हाँ मैं शहीद हूँ...
गंगा की बहती धाराओं का मोड़ हूँ,
हिम से टकराते बादलों का स्वरूप हूँ,
ऐसा पुष्प हूँ जो खिलता हूँ माँ तेरे बाग़ों में,
और तेरे ही बाग़ों में मुरझाता कुसुम हूँ।
हाँ मैं शहीद हूँ...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
सम्बंधित रचनाएँ
ज़रा याद करो क़ुर्बानी - कविता - विनय "विनम्र"
निशान-ए-इश्क़ - कविता - कानाराम पारीक "कल्याण"
तिरंगे में लिपटी शहादत को यूं ही नजरअंदाज नहीं किया जा सकता - आलेख - सुषमा दीक्षित शुक्ला
नमन शहीदों वतन प्यार पे - गीत - डॉ. राम कुमार झा "निकुंज"
शहीदों को मेंरा नमन - कविता - बजरंगी लाल यादव
कविता और कवयित्री - कविता - संजय राजभर 'समित'
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर