डॉ. कमलेंद्र कुमार श्रीवास्तव - जालौन (उत्तर प्रदेश)
सब मिल-जुल कर योग करें - गीत - डॉ. कमलेंद्र कुमार श्रीवास्तव
सोमवार, जून 21, 2021
सब मिल-जुल कर योग करें, अपना जीवन धन्य करें।
योग से सब लोग दूर हो रहे, बच्चे बूढ़े और जवान।
मोबाइल से सब चिपक गए, जैसे हो ये उनकी जान।
मिलने का अब टाइम नहीं हैं, कैसे योग की बात करें।
सब मिल-जुल कर योग करें, अपना जीवन धन्य करें।।
दूर हो रहे माँ बाप से बच्चे, दूरियाँ अब तो बढ़ती जाएँ।
पापा पर है काम का प्रेशर, मम्मी कैसे ध्यान लगाएँ।
नव युवा बेचैन बहुत है, किससे मन की बात करें।
सब मिल-जुल कर योग करें, अपना जीवन धन्य करें।।
दूर होगी ये बेचैनी, काम का प्रेशर होगा कम।
प्रतिदिन मिलकर योग करें, निरोग रहेगें हम।
योग ध्यान, व्यायाम क्रिया की हम सब मिल कर बात करें।
सब मिल-जुल कर योग करें, अपना जीवन धन्य करें।।
योग ध्यान व्यायाम क्रिया में शक्ति है अपरंपार।
इसको निस-दिन अपनाने से, ना होए कोई बीमार।
योग ध्यान व्यायाम क्रिया से, अपने मन को शुद्ध करें।
सब मिल-जुल कर योग करें, अपना जीवन धन्य करें।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर