ख़ुद को सबसे ख़ास कर लो - कविता - नृपेंद्र शर्मा "सागर"

मौत से पहले मरो मत,
ख़ुद को सबसे ख़ास कर लो।
ज़िंदगी बे-रंग करो मत।
साँस में हर आस भर लो,
काम मुश्किल कुछ नहीं है,
ये परीक्षा की घड़ी है।
जीत जाएँगे हम इससे,
मन में ये विश्वास भर लो।
मौत से पहले मरो मत,
ख़ुद को सबसे ख़ास करलो।।

लाँघना ना घर की चौखट,
ख़ुद पर ये अहसान कर लो।
क़ैद में ही सुरक्षा है,
इसका भी बस ध्यान कर लो।
है विषाणु जान लेवा,
पर बचाव लक्ष्मण रेखा।
सबको ये सन्देश देकर,
सुरक्षित समाज कर लो।
मौत से पहले मरो मत,
ख़ुद को सबसे ख़ास कर लो।।

नृपेंद्र शर्मा "सागर" - मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos