दीपक राही - जम्मू कश्मीर
हालात - कविता - दीपक राही
शनिवार, मई 29, 2021
मौजूदा हालात का,
क्या हम ज़िक्र करें,
जो आने वाला है,
उसकी फ़िक्र करें,
पार्क भी यहाँ शमशान बने,
पानी में है लाशें बहें,
देख कर ऐसी हालत,
कैसी हम चाल चले,
मौजूदा हालात का,
किन से अब हम सवाल करे?
एक लहर ने गोला ज़हर,
दूसरी से अनजान थे,
फेसबुक, व्हाट्सएप
और यूट्यूब पर बने हम स्टार थे।
यही तो उनकी पीठ पर,
सवार थे,
मेहनतकशों ने ही दिए इम्तेहान थे,
इस मुश्किल हालात में,
वही तो हमारे साथ थे।
अब कैसी हम चाल चले,
मौजूदा हालात का,
किन से अब हम सवाल करे?
बे-फ़िक्र थे जो इस तूफ़ान से,
बह गए अपनी ज़ुबान से,
देखकर इस क़हर को,
उन हवाओं से भी अंजान थे,
अब वही तो अनमोल हैं,
बाकी सब झोल है,
अब कैसी हम चाल चले,
मौजूदा हालात का,
किन से अब हम सवाल करे?
कतारें बहुत सी देखी,
इस बार तो कुछ नई देखी,
अब तो मृत व्यक्तियों को,
लाइनों में लगते देखा,
लाशो को साइकिल पर,
ढोते हुए देखा,
उस जलते हुए मंज़र को देख,
मन को पतगढ़ बनते देखा,
अब किस से बखान करें,
कैसी हम चाल चले,
मौजूदा हालात का,
किन से अब हम सवाल करे?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर