कर्मवीर सिरोवा - झुंझुनू (राजस्थान)
बदले ज़माने के मंज़र - कविता - कर्मवीर सिरोवा
गुरुवार, मई 13, 2021
आज चश्म-ओ-अब्र से
वसुंधरा का शृंगार बरसा हैं,
बूढें दरख़्तों की शाख़ों पे भी
जवाँ रुत आई हैं।
बर्क़ सी धड़कनें गुज़री हैं
वसुंधरा के आँचल में,
स्याह घटाओं से
धरती के नूर पे रंगत आई हैं।
बारिश की बूँदों में
कच्छे पहनें वो मैराथन दौड़,
वो नन्हें पैरों का हुजूम में रक़्स,
उन दिनों की याद आई हैं।
ऐप्स से खेल रहा बचपन,
मोबाईल में ये डूबे अक्सर,
बदले ज़माने के ये मंज़र,
नैनों में अश्रु की धार आई हैं।
वो जो ख़ुतूत बंद था
मिरा लड़कपन समाए,
मुद्दतों बाद खोला तो,
हर हर्फ़ में नमी आई हैं।
भेज रहा हूँ बादल
मिरी आँखों की नरमाई,
नहीं रहा अब बचपन,
ये कौनसी नस्ल उगाई है।
'कर्मवीर' आज फिर क्रिकेट
खेलने की उमंग जागी हैं,
सुना हैं 5G वालें मोबाईल में,
क्रिकेट की नयी ऐप आई हैं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर