राम प्रसाद आर्य "रमेश" - जनपद, चम्पावत (उत्तराखण्ड)
फिर क्यों - कविता - राम प्रसाद आर्य "रमेश"
गुरुवार, अप्रैल 08, 2021
प्रभु! तूने रचा गर हर जड़-चेतन,
फिर, क्यों ये मारा-मार जगत में?
फिर क्यों ये मारा-मार?
प्रभु! तूने रचा गर...
सबकुछ तेरा, कुछ भी न मेरा।
मुझको दिया बस तूने डेरा।
चार दिवस की सिर्फ़ चाँदनी,
फिर क्यों गहन ये अन्धकार?
प्रभु! तूने रचा गर...
कर्ता तू और भर्ता तू है।
दाता तू, और हर्ता तू है।
फिर मैं क्या, मेरा क्या, मद क्या?
फिर क्यों ये कपट, द्वेष, संसार?
प्रभु! तूने रचा गर...
इन्सां में तू हैवां मैं तू,
जड़ में तू, कण-कण में तू है।
जल, थल, अनल, वायु में तू है,
फिर क्यों ये भव-भय बेकार?
प्रभु! तूने रचा गर...
राजा तू है, रखवाला तू है,
घरनी तू, घरवाला तू है।
तू है, तब ये सब रिश्ते हैं,
फिर क्यों ये महाभारत बेकार?
प्रभु! तूने रचा गर...
अगम, अगोचर, अलभ, अभय तू,
जीवन-मौत, तम-जोत भी तू है।
ममता, करुणा तुझमें अपरिमित,
फिर क्यों ये तेरा-मेरी, तकरार?
प्रभु! तूने रचा गर...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर