श्रवण निर्वाण - भादरा, हनुमानगढ़ (राजस्थान)
आज दीवारें खड़ी हैं - ग़ज़ल - श्रवण निर्वाण
शनिवार, अप्रैल 10, 2021
आज दीवारें खड़ी हैं,
मज़हबी ईंटें जड़ी हैं।
वे कहाँ ये समझ पाए,
कौन सी बातें बड़ी हैं।
चाहते हैं गिर न जाए,
रोज़ तो जंगें लड़ी हैं।
लोग चाँद पर पहुँचे पर,
सब वही बातें पड़ी हैं।
पास क्यों 'निर्वाण' जाए,
मुल्क़ की क़ौमें अड़ी हैं।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos