रमेश चंद्र वाजपेयी - करैरा, शिवपुरी (मध्य प्रदेश)
श्याम की पाती - कविता - रमेश चंद्र वाजपेयी
सोमवार, फ़रवरी 08, 2021
पढ़ के सुना दे
ले सखी,
मेरे श्याम की पाती,
ऐसी रमी प्यार में
कि श्याम श्याम के सिवा,
और न कुछ कह
सुन पाती।
याद किया कितना,
हमको बतला दे
साफ समझा दे,
जिया धीर
न धरे।
कितनी डूबी
प्यार में उनके
कैसे बताऊँँ सखी
वो भले याद करें न करें।
में तो रंग गई
कान्हा में,
अब कोई रंग
चढे न चढे।
मिलन डगर की,
राह देखते
मेरे नयना
वो मेरी वाट
तके ना थके ना।
तू मन ही मन
पढ़ के पाती
तुम तो हँस दी
कसक रहा मेरा
दिल, मेरी छाती।
पढ़ के सुना दे सखी ले सखी मेरे श्याम की पाती।
देख के राधा को व्याकुल,
सखी करके ठिठोली यों बोली,
लिखा तुमको खुशियों में।
साया में रहना ओ मेरी हमजोली।
साथ न छूटे जब तक
धरती पर तू और मैं,
सूरज चाँद रहेगा तब तक
हर पल याद करुँ,
नयनों के झरना रीत गये,
काया बनी अथक।
लिख कर खत देना दिलासा
हम रहें भी सजनी कैसे
याद न तेरी हिय से जाती
जब आए मेरे श्याम कि पाती।
पढ के सुना दे
ले सखी मेरे
श्याम की पाती।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर