आलोक रंजन इंदौरवी - इन्दौर (मध्यप्रदेश)
महबूबा - गीत - आलोक रंजन इंदौरवी
सोमवार, फ़रवरी 22, 2021
मेरी नज़रों से दिल में उतर जाइए,
सूने आँगन को खुशियों से भर जाइए।
इश्क़ का ये समंदर है गहरा बहुत,
आप इसमें नहाकर सँवर जाइए।
रोज़ उठती है दिल में उमंगे बहुत,
एक एहसास मुझ में जगाती हुई।
देखकर एक नज़र मैं कहाँ खो गया,
इक खुशी आ गई गुनगुनाती हुई।
आरती मैं करूँ पुष्प चंदन करूँ,
दिल की देहरी पे थोड़ा ठहर जाइए।
मेरी नजरों...
ढूँढता मै रहा आपको दरबदर,
आप छुप छुप के मुझको रुलाते रहे।
मैं फ़िदा हो गया आपको देखकर,
आप नगमें मुहब्बत के गाते रहे।
फ़ासले अब हमारे न दरम्यान हों,
एक एहसान थोड़ा सा कर जाइए।
मेरी नज़रों...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर