कवि कुमार प्रिंस रस्तोगी - सहआदतगंज, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
दीदार ए लखनऊ - कविता - कवि कुमार प्रिंस रस्तोगी
शनिवार, जनवरी 30, 2021
लखनऊ की फ़िज़ा का
अपना ही रंग है,
सारे जहां को खुशबू
ये गुलाब ही पसंद है।
अपना लहज़ा अपनी
नज़ाकत में ए लखनऊ,
मुझे तेरा पहले आप का
मेहमानी ढंग ही पसंद है।
फिर चौक का मक्खन
सुनारी गोल दरवाजा,
भूलो की भूलभुलैया में
लखनऊ तेरा दीदार
मुझे आज भी पसंद है।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos