डॉ. ममता बनर्जी "मंजरी" - गिरिडीह (झारखण्ड)
बिन पानी के धरती सूनी - गीत - डॉ. ममता बनर्जी "मंजरी"
गुरुवार, जनवरी 07, 2021
हमें जिलाए रखता पानी, है जीवन आधार।
बिन पानी के धरती सूनी, सूना यह संसार।।
भोजनादि के लिए जरूरी, पानी का उपयोग।
साफ-सफाई करते इससे, सिंचन अरु उद्योग।।
कम पानी से काम चलाएँ, जग में करें प्रचार।
बिन पानी के धरती सूनी..........।।
विविध जलाशय वाष्पित होकर, करता घन निर्माण।
वर्षा बनकर बरसे झम-झम, देता जग को त्राण।।
एक घूँट पानी के खातिर, मचता हाहाकार।
बिन पानी के धरती सूनी.......।।
तीन भाग पानी पृथ्वी में, थल मात्र एक भाग।
फिर भी पेय योग्य पानी की, जग में लगती आग।
मृदु पानी का स्रोत न्यून है, ज्यादातर हैं खार।
बिन पानी के धरती सूनी..........।।
व्यप्त प्रदूषण हैं दुनिया में, समझो रे इंसान।
जल स्रोत रोज सूख रहे हैं, इस पर दें अब ध्यान।
जल स्रोत बनी रहे सदा यह, स्वप्न करें साकार।
बिन पानी यह धरती सूनी........।।
कोहिनूर हीरे से ज्यादा, पानी का है मोल।
पानी व्यर्थ न करो बहाया, पानी है अनमोल।
बूंद-बूंद पानी संरक्षण, करें आज से यार।।
बिन पानी के धरती सूनी.........।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर