योगेन्द्र शर्मा 'योगी' - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
अपना भी एक विधायक हो - हास्य कविता - योगेन्द्र शर्मा 'योगी'
सोमवार, जनवरी 25, 2021
इस लोकतंत्र की धुन गाने को
चाहे जैसा गायक हो
लायक हो नालायक हो
अपना भी एक विधायक हो।
राजनीत के गलियारे में
अपनी हस्ती बना के लुटे
बस्ती में वह स्वेत वसन का
तपा हुआ अधिनायक हो।
बनकर मंत्री धाक जमाये
बिना डकारे बजट पचाये
करै घोटाला ठाला में भी
इतना अद्भुद नायक हो।
पुलिया सड़क खड़ंजा का
हमको भी ठेकेदार बनाकर
कर दे बेड़ा पार हमारा
उम्दा सखा सहायक हो।
रंगदारी का धंधा चमके
आसमान तक ख्याति पहुँचे
सिर पे हाँथ सदा हो उसका
लगे यार अभिभावक हो।
जैसी हवा चले अपना ले
उड़कर गिरकर थाह थहा ले
कहूँ क्या ज्यादा नेता भेष में
"योगी" पथ का वाहक हो।
लायक हो नालायक हो
अपना भी एक विधायक हो।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विषय
सम्बंधित रचनाएँ
लइका एम०ए० पास ह - हास्य भोजपुरी कविता - प्रवीन "पथिक"
मेरी प्रिय - हास्य कविता - समय सिंह जौल
पच्चीस से माथा-पच्ची - व्यंग्य कथा - कवि कुमार प्रिंस रस्तोगी
आधुनिक साहित्यकार - व्यंग्य लेख - सुधीर श्रीवास्तव
बेचारे विप्र भंगड़ी लाल - हास्य संस्मरण - सुषमा दीक्षित शुक्ला
नेताजी का चुनावी घोषणा-पत्र - हास्य व्यंग्य लेख - श्याम "राज"
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर