मंजु यादव 'ग्रामीण' - आगरा (उत्तर प्रदेश)
जीवन सुख दुख का गुलदस्ता - ग़ज़ल - मंजु यादव 'ग्रामीण'
शनिवार, जनवरी 23, 2021
बीते दर्द, छुपाकर देखे,
ज़ख्म सभी, सहलाकर देखे।
खुशियों की, कलियाँ खिल आईं,
ग़म की धूप, नहाकर देखे।
खोटा सिक्का भी, सोने सा,
कोई उसे, तपाकर देखे।
कुछ लम्हे, जीवन भर कसके,
गीत ग़ज़ल, सब गाकर देखे।
कदम कदम, आँसू और आहें,
ख़ुदा ज़मीं पर, आकर देखे।
सच की राहें, इतने काँटे,
मुश्किल पाँव, बचाकर देखे।
जीवन सुख दुख, का गुलदस्ता,
दिल से उसे, सजाकर देखे।
जिसपे जितना, करो भरोसा,
उतना वो, आज़माकर देखे।
तूफ़ानों की, नज्र हुए सब,
जितने ख़्वाब, सजाकर देखे।
हार अगर मंज़ूर, ना तुझको,
फिर क्यूँ दाँव, लगाकर देखे।
आईने की, फ़ितरत देखो,
सबको ऐब, दिखाकर देखे।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर