कविता - कविता - अतुल पाठक "धैर्य"

सृजन का अर्पण है कविता,
मन का दर्पण है कविता।


अनकहा चरण है कविता,
शून्य हृदय में रोपण है कविता।


सीप में मोती सा चयन है कविता,
अर्जन नहीं सृजन और गहन है कविता।


श्रृंगार प्रेम हास्य और वीर रस का मिश्रण है कविता,
शब्दों से चमकती नवकिरण है कविता।


कभी कल्पना तो कभी प्राण है कविता,
नित नया नया निर्माण है कविता।


अतुल पाठक "धैर्य" - जनपद हाथरस (उत्तर प्रदेश)


Join Whatsapp Channel



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos