ज़ीशान इटावी - इटावा (उत्तर प्रदेश)
मुहब्बत - ग़ज़ल - ज़ीशान इटावी
मंगलवार, दिसंबर 15, 2020
तुझे ये दोस्त अपना फिर पुराना याद आएगा,
तुझे फिर ये मुहब्बत का ज़माना याद आएगा।
तू जितनी कोशिशें करले भुलाने की मुझे लेकिन
तुझे तेरा ये मजनू और दीवाना याद आएगा।
मुझे है प्यार कितना जानने की कोशिशें तेरी,
किसी से गुफ्तगू करके जलाना याद आएगा।
तुम जब भी रूठ जाते थे मेरे हम दम मेरे दिलबर,
मेरा वो प्यार में तुझको मनाना याद आएगा।
कभी जब याद आएगी तुम्हें ज़ीशान की सुनलो,
मेरी आधी हकीकत और फ़साना याद आएगा।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos