तेज देवांगन - महासमुन्द (छत्तीसगढ़)
हे किसान - कविता - तेज देवांगन
मंगलवार, दिसंबर 01, 2020
गड़ गड़ की गड़गड़ाहट पे
चम चम की चमचमाहट पे
पसीने की तर तरहात पे
दो टूक की आहत पे
कर जाते हर काम
हे कृषक तुम हो महान।
अथ अथाह तेरी चल पीड़ा
माते रहे मृद मदीरा
बंजर उपवन तुम बनाते
धरा हरित तुम कर जाते
करे कैसे तुम्हारी गुणगान
हे कृषक तुम हो महान।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos