आर एस आघात - अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)
आज तू मेरे पास बैठ जा - कविता - आर एस आघात
बुधवार, नवंबर 11, 2020
आज तू मेरे पास बैठ जा,
दिल फरियाद ये करता है।
मुझको मेरा वक़्त लौटा दे,
या मुझको बदनाम न कर। आज तू मेरे पास...
यूँ तन्हा ये वक़्त न कटता...
दर्श तेरे को दिल ये मचलता
एक झलक मुझको दिखला दे... 2
दीवाना तेरा ये कहता है। आज तू मेरे पास...
याद तू कर वो पुराने लम्हे,
दर्द तेरे जब मैंने सहे थे।
आज मुझे भी है तेरी जरूरत... 2
तन्हा दिल को यूँ तड़पा ना। आज तू मेरे पास...
मैं तो मुसाफ़िर हूँ पलभर का,
एकबार तो मुझसे आकर मिल।
समय बीत जाएगा मेरा भी... 2
यादों के सहारे तनहा न कर। आज तू मेरे पास...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर