डॉ. अवधेश कुमार अवध - गुवाहाटी (असम)
दिवाली - गीत - डॉ. अवधेश कुमार अवध
गुरुवार, नवंबर 12, 2020
कोई तो हमको समझाये, होती कैसी दिवाली।
तेल नदारद दीया गायब, फटी जेब हरदम खाली।
हँसी नहीं बच्चों के मुख पर, चले सदा माँ की खाँसी।
बापू की आँखों के सपने, रोज चढ़ें शूली फाँसी।
अभी दशहरा आकर बीता, सीता फिर भी लंका में।
रावण अब भी मरा नहीं है, क्या है राघव-डंका में।
गिरवी माता का कंगन है, बंधक पत्नी की बाली।
कोई तो हमको...।।
राशन पर सरकारें बनतीं, मत बिकते हैं हाटों में।
संसद की हम बात करें क्या, बँटा तन्त्र है भाटों में।
ईद गई बकरीद गई अब, तीन तलाक बना मुद्दा।
सवा अरब की आबादी पर, लावारिस दादी दद्दा।
मिडिया की कुछ हाल न पूछो, लगे हमें माँ की गाली।
कोई तो हमको...।।
अगर मान लो बात हमारी, दिल को दीप बना डालो।
सत्य धर्म ममता निष्ठा को, मीठा तेल बना डालो।
नाते रिश्तों की बाती में, स्वाभिमान-पावक भर दो।
जग में उजियारा फैलाये, ऐसी दीवाली कर दो।
ऐसे दीप जलायें मिलकर, कहीं न हों रातें काली।
कोई तो हमको...।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर