मयंक कर्दम - मेरठ (उत्तर प्रदेश)
सूरज का अभिनंदन - कविता - मयंक कर्दम
शुक्रवार, अक्टूबर 30, 2020
आसमान भी तरस गया,
कोयल की आवाज सुनने को।
धरती में पानी से भीग गई,
कोयल के साथ गुनगुनाने को।।
कलियाँ भी खिल गई,
सूरज को मुख दिखलाने को।
खुशबू को पहुंचा दिया,
सूरज को पास बुलाने को।।
पूरब से दरवाजा तोड़,
निकल आया अवतार वो।
अंधेरे को पीछे छोड़ा,
लाया ऐसा चमत्कार वो।।
फूल भी झूम उठे,
अपना करतब दिखाने को।
नदियाँ भी बहने लगी,
अपनी चाल समझाने को।।
गाकर गीत कोयल ने,
किया सूरज का बड़ा अभिनंदन।
गीत-गाते लगा कोयल ने,
सूरज के माथे पर इक चंदन।।
बादलों में सवारी करके,
पहुंचा चांद भी गले लगाने को।
अंधेरे से बात पूरी कर,
खुश हुआ चांद-सूरज से बात बताने को।।
वर्षा भी दौड़ी आई,
सूरज को अपने आंचल से भीगाने को।
रुठा मौसम भी बहक गया,
अपना सौंदर्य दिखाने को।।
हवा भी संभल गई,
लोगों को उनका मार्ग दिखाने को।
पवनों में वो मिल गई,
उनका साहस बढ़ाने को।।
नया सवेरा भी चमक उठा,
अपना रंग दिखाने को।
नई किरणे लाया सूरज,
लोगों को कुछ सिखलाने को।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर