मोहम्मद मुमताज़ हसन - रिकाबगंज, टिकारी, गया (बिहार)
दाग़ यही अच्छे हैं - कविता - मोहम्मद मुमताज़ हसन
सोमवार, अक्तूबर 12, 2020
बेशरमी का जो कोठा है
कहते उसे देश की शान है!
होता 'संस्कृति' का चीरहरण
दुःखी देश का सम्मान है!
शर्म लगे कहने में 'अभिनेता'
उससे अच्छे तो लफंगे हैं,
इस हमाम में सब नंगे हैं!
'ड्रग्स-हीरोइन' ने विलेन बनाया,
बनकर थी जो आई हीरोइन!
आदर्श कैसे ये 'नई पीढ़ी' के,
पीते जो गांजा और कोकीन!
हुआ बेनक़ाब फिल्मिस्तान
लोग नहीं अब बहरे - गूंगे हैं,
इस 'हमाम में सब नंगे' हैं!
'कुकर्मों' की यह पाठशाला,
समाज को खंडित करती है!
विचित्र मगर लगती ये दुनिया,
उन्हें महिमा मंडित करती है!
फिल्मों की आइडियोलॉजी से
मस्ती में डाकू-चोर-लफंगे हैं,
इस 'हमाम में सब नंगे' हैं!
चाबुक चला कानून का जब,
कहते हम तो सच्चे हैं!
शोहरत का पैमाना अगर यही
दाग़ यही फिर अच्छे हैं!
डुबकी लगाई सबने मानो,
परियोजना 'नमामि गंगे' है
कहे 'मुमताज़' विश्वास करो,
इस 'हमाम में सब नंगे' हैं!!
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर