उमाशंकर राव "उरेंदु" - देवघर बैद्यनाथधाम (झारखंड)
पानी - कविता - उमाशंकर राव "उरेंदु"
सोमवार, सितंबर 28, 2020
जरा गर्दन उचकाकर देखो
आसमान की तरफ
धरती पर आने को आतुर है कोई
बूँद बनकर
पेड़ों की फुनगियां पकड़ कर
पर हाय! तुम निष्ठुर !
धरा के सारे वृक्षों पर
चलाने लगे आरियाँ
बंजर पैदा करने के लिए
कैसे उतरेगी सिहरती बूंद अब?
बिना पेड़ों के धरती पर!
बेपानी होकर मुरझा जाएगी
एक दिन यह सृष्टि
और जीवन मुर्दे की तरह अकड़कर
बनकर रह जाएगा जीवाश्म ।
पहाड़ों को मत काटो
मत तोड़ो संतुलन उसका
हवा उससे टकराकर
खींच लाती है पानी
जरा गर्दन उचकाकर देखो
आसमान की तरफ
धरती पर आने को है आतुर कोई
बूँद बनकर ।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos