ममता शर्मा "अंचल" - अलवर (राजस्थान)
सफ़र के - ग़ज़ल - ममता शर्मा "अंचल"
बुधवार, सितंबर 30, 2020
खुद से मिलने की जिद कर के
बैठी हूँ नज़दीक भँवर के
आज सुकूँ से क़दम बढ़ रहे
खिलता है दिल, रोज़ निखर के
दोपहरी भी ठंडी लगती
खुश है दिल में, खुशी ठहर के
चलती हूँ पर पाँव न थकते
बदले है अंदाज़ सफ़र के
जाने-पहचाने लगते हैं
इन्सां इस अनजान नगर के
मिलते हैं पग-पग पर धोखे
खूब सदा सज और सँवर के
अलग - अलग फ़ितरत के इन्सां
सँग हैं कुछ, कुछ गए मुकर के
छोटी सी दुनिया है "अंचल"
रुकना मत दूरी से डर के।।।।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos