रक्षाबंधन एक पवित्र त्योहार - कविता - शेखर कुमार रंजन

भाई-बहन के भावनात्मक 
संबंधों का प्रतीक हैं रक्षाबंधन
बहन द्वारा भाई के कलाई पर
रेशम बाँधने का पर्व हैं रक्षाबंधन।

बहन की रक्षा भाई के द्वारा
करने की पावन पर्व है रक्षाबंधन
बहन को आजीवन खुशियाँ दे
हर भाई की कसम हैं रक्षाबंधन।

बहन करती हैं कामना भाई की
दीर्घायु की यहीं पर्व हैं रक्षाबंधन
बहन के स्नेह बंधन से उसकी रक्षा
के लिए कृत संकल्प हैं रक्षाबंधन।

भाई-बहन के पवित्र रिश्तें के प्रेम
पूर्ण मजबूत आधार हैं रक्षाबंधन
श्रावण पूर्णिमा के दिन का उत्साह
खुशियों का त्योहार हैं रक्षाबंधन।

शेखर कुमार रंजन - बेलसंड, सीतामढ़ी (बिहार)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos