राफेल आया देश में - गीत - सुषमा दीक्षित शुक्ला

अरि मद मर्दन हेतु ही ,
राफेल आया देश  में ।

शत्रुओं का काल है ये ,
जेट मिशाइल वेष में ।

मित्र  रशिया ने दिया है
भेंट अद्भुत शक्तिशाली।

राफेल रूपी अस्त्र में ,
अवतरित हैं माँ स्वयं काली ।

शत्रु दल आक्रांत भय से ,
देख भारत  शक्ति को ।

शौर्य साहस साथ में ,
राफेल जैसे अस्त्र को ।

युद्धक विशाल विमान ये ,
दो इंजनों का योग है ।

ये रौद्र रूपी दुर्गमा के ,
क्रोध का विनियोग है ।

शत्रुओं  को भून  देंगे,
राफेल  मेरा अस्त्र है।

माँ भारती के बांकुरों का ,
ये मित्र रूपी शस्त्र है ।

बदनीयत से गर देख ले ,
कोई हमारे देश को ।

माँ भारती की शपथ है ,
क्षण भर बचे ना शेष वो ।

शत्रुओं अब सम्भल जाओ,
अब होश मे रहना सदा ।

राफेल भारत हस्त में ,
ये याद रखना सर्वदा ।

सुषमा दीक्षित शुक्ला - राजाजीपुरम , लखनऊ (उ०प्र०)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos