जय हो शिव शंकर भगवान
तेरी लीला बड़ी महान
तेरी जट्टा में गंगा बहती
तेरे संग में गोरा रहती
तेरा धरती दुनिया ध्यान
तेरी लीला बड़ी महान
करो नंदी की असवारी
पड़े गल में विषयर भारी
तेरी अजब निराली श्यान
तेरी लीला बड़ी महान
ये देवता तुंने बचाये
तुम नीलकंठ कहलाये
तुंने किया था विषपान
तेरी लीला अजब महान
रँगा समुन्दर सिंह तेरे रंग में
सदा रहना मेरे संग में
तेरा रोज करुँ गुणगान
तेरी लीला बड़ी महान
समुन्दर सिंह पंवाररोहतक (हरियाणा)