हूँ कुदाल मैं - गीत - उमेश यादव
रविवार, मई 18, 2025
हूँ कुदाल मैं, बड़ा निराला, खेती का औज़ार हूँ।
मेरे अन्दर बहुमुखी प्रतिभा, कृषकों का हथियार हूँ॥
लोहे की चपटी फलक में, लम्बा बेंट लगा होता है।
लोहा लकड़ी के मिलने से, मेरा यह शरीर बनता है॥
कृषि कार्य करने को जन्मा, कृषकों का कुदार हूँ।
हूँ कुदाल मैं, बड़ा निराला, खेती का औज़ार हूँ॥
अलग-अलग नाम रूपों से, जग में जाना जाता हूँ।
बोना और काटना दोनों ही, केवल मैं कर पाता हूँ॥
हर दुविधा में साथ खडा हूँ, मैं बहुत होशियार हूँ।
हूँ कुदाल मैं, बड़ा निराला, खेती का औज़ार हूँ॥
गर छोटा सा काम कहीं है, तो मुझको आज़मालो।
तैयार नहीं हैं हल और बैल तो, कंधे मुझे उठालो॥
हल भी जहाँ पहुँच न पाता, वहाँ पहुँच तैयार हूँ।
हूँ कुदाल मैं, बड़ा निराला, खेती का औज़ार हूँ॥
मिट्टी खोदो, गड्ढा भरलो, खर पतवार हटालो।
मेड़ लगालो खेतों में या, चाहो तो मेड़ मिटालो॥
वृक्षारोपण करना चाहो तो, न करता इनकार हूँ।
हूँ कुदाल मैं, बड़ा निराला, खेती का औज़ार हूँ॥
आपस के झगड़े में तो मैं, सबसे पहले उठता हूँ।
तलवारों से ज़्यादा घातक, घाव शत्रु को देता हूँ॥
विजयी वही हाथों में जिसके मैं, पक्का पहरेदार हूँ।
हूँ कुदाल मैं, बड़ा निराला, खेती का औज़ार हूँ॥
इंच-इंच कर खेत बढ़ाता, झगड़े सदा कराता हूँ।
चार इंच की ख़ातिर भी मैं, भाई से लड़वाता हूँ॥
खेत में झगड़े का दोषी मैं, निर्विवाद विकार हूँ।
हूँ कुदाल मैं, बड़ा निराला, खेती का औज़ार हूँ॥
रक्षा करने तत्पर रहता, मुझे किसी से बैर नहीं।
अगर कहीं हो साँप बिच्छु, तो उसका भी ख़ैर नहीं॥
घास उगे हों, गटर हो गंदा, सफ़ाई को तैयार हूँ।
हूँ कुदाल मैं, बड़ा निराला, खेती का औज़ार हूँ॥
दोष और गुण दोनों मुझमें, चाहे जो अपनालो।
चाहे अन्न उगालो मुझसे, या फिर रक्त बहालो॥
मैं तो तेरा दास सदा हूँ, करता तुमसे प्यार हूँ।
हूँ कुदाल मैं, बड़ा निराला, खेती का औज़ार हूँ॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर