श्याम नन्दन पाण्डेय - मनकापुर, गोंडा (उत्तर प्रदेश)
स्थायित्व - कविता - श्याम नन्दन पाण्डेय
मंगलवार, जुलाई 18, 2023
ब्रह्मांड का हर कण दूसरे कण को
आकर्षित अथवा प्रतिकर्षित
करता रहता है सतत…
ताप, दाब और सम्बेदनाओं से प्रभावित
टूटता-जुड़ता हुआ
नए रूप अथवा आकार के लिए लालायित…
अस्तिथिर होकर, अस्थिरता से स्थिरता के ख़ातिर तत्पर…
दूसरे ही क्षण नए स्वरूप और
पहचान की कामना लिए
विचरित करता है, वन के स्वतंत्र हिरण की भाँति अपनत्व को खोजते हुए
अँधेरों और उजालों में…
थक-हार कर ताकने लगता है
ऊपर फैले नीले-काले व्योम में दूर तलक
एक ऐसी यात्रा की सवारी
जिसका अंत सिर्फ़ अनन्त है,
चलायमान है नदियों की नीर की तरह
जो सूख जाती हैं हर वैशाख तक अब…
सहता रहता है कुदरत के धूप-छाँव
और दुनिया के रीति-रिवाज,
लड़खड़ाता-संभलता और
उलझता, सुलझता हुआ।
छोटे-बड़े क़दमो से बढ़ता रहता है
स्थिरता की ओर…
तिनके से अहम् ब्रह्मास्मि की विभूति तक,
असंम्भव अभिलाषा लिए एक जातक की भाँति
नीति अनीत विसार कर
सगे-सहगामी को विलग कर
अंततः संस्मरण और कल्पनाओं की अस्थायी स्थिरता का आलिंगन करता है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर