सुशील कुमार - बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)
संबल - गीत - सुशील कुमार
गुरुवार, जुलाई 27, 2023
नव ज्ञान रश्मि बिखराऊँ,
निर्बल को सबल बनाऊँ।
जो हार चुके हैं जग में,
पथ भूल चुके हैं मग में।
उत्साह जगा चिंगारी,
अंतस की हर ॲंधियारी।
उनको मंज़िल पहुँचाऊॅं,
नव ज्ञान रश्मि बिखराऊँ।
डरते जो सच कहने से,
अधिकार हेतु लड़ने से।
सामंतों से जो डरकर,
निर्बल रह जाते चुपकर।
उनका संबल बन पाऊँ,
नव ज्ञान रश्मि बिखराऊँ।
इतनी है तुमसे आशा,
हो जाए पूर्ण अभिलाषा।
अब करुणा कर दो माते,
सुचि ज्ञान अमर दो माते।
फिर कीर्तिमान दिखलाऊॅं,
नव ज्ञान रश्मि बिखराऊँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर