कविता एक क्रांति - कविता - राजेंद्र कुमार

कविता केवल शब्द नहीं,
ये शब्दो की है क्रांति।
इतिहास पुराना है इसका,
लोगों में मिटाती भ्रांति॥

पंक्तियाँ होती छोटी-छोटी,
पर नीव हिलाने में माहिर।
इनके आगे न चलती किसी की,
ये दुनिया में है जगज़ाहिर॥

सबकी आवाज़ ये बनती है,
मीलों दूर तक चलती है।
जंग, शांति या प्रेम संदेश
सबकी ढाल ये बनती है॥
 
राजेन्द्र कुमार - नागौर (राजस्थान)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos