अंशू छौंकर 'अवनि' - आगरा (उत्तर प्रदेश)
मिट्टी के दीप जलाना - गीत - अंशू छौंकर 'अवनि'
रविवार, अक्टूबर 23, 2022
क़सम तुम्हे इस मिट्टी की,
मिट्टी के दीप जलाना।
तिमिर मिटेगा जब दीवाली,
में मिट्टी के दीप जलेंगे।
और तभी चहुँओर चमन में,
मुस्कुराहट के फूल खिलेंगे।
चौदह वर्ष काट वन जीवन,
राम अयोध्या आए।
अवध वासियों ने ख़ुशियों में,
लाखों दीप जलाए।
तुम भी रीति-रिवाजों से ही,
अब दीपावाली मनाना।
क़सम तुम्हे इस मिट्टी की,
मिट्टी के दीप जलाना।
घर द्वारे आँगन जा पहुँचें,
ज्यों दिनमान ढले।
नाम भारती के पुत्रों के,
पहला दीप जले।
उनको नमन देश हित जिसने,
सीखा मर मिट जाना।
वीर शहीदों के घर जाकर,
यह त्योहार मनाना।
क़सम तुम्हें इस मिट्टी की,
मिट्टी के दीप जलाना।
भारत की माटी है चंदन,
वो उर से ख़ुशबू देती है।
मिट्टी के दीपक की ज्योति,
तन-मन पावन कर देती है।
ग़रीब से दीप ख़रीद के,
उसको ख़ुशियाँ दे जाना।
अपना घर भी रौशन करने,
दुआ के दीप साथ ले आना।
क़सम तुम्हें इस मिट्टी की,
मिट्टी के दीप जलाना॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर