चिलचिलाती धूप - कविता - सुषमा दीक्षित शुक्ला

इस चिलचिलाती धूप ने 
जीना किया दुश्वार है।

गर्म लू जलती फ़िज़ाएँ,
हर तरफ़ अंगार है।

आँधियाँ लू के थपेड़े,
मन बदन बेज़ार है।

पेट के ख़ातिर सभी को,
झेलना ये रार है।

बेबस ग़रीबो के लिए तो,
वक्त की भी मार है।

और ऊपर से भयंकर,
तपिश का भी वार है। 

है पसीना में नहाया,
भाग्य से लाचार है।

हाँ अमीरों के लिए,
ऊटी मनाली यार है।

घर डगर हर जगह एसी,
क्या अजब संसार है।

सुषमा दीक्षित शुक्ला - राजाजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos