शाह सुमित जय कुमार - सोनगढ़, तापी (गुजरात)
फिर नई शुरुआत कर तू - कविता - शाह सुमित जय कुमार
सोमवार, मार्च 14, 2022
भूल कर सारी कमी,
फिर नई शुरुआत कर तू।
भय को पीछे छोड़ दे,
फिर नई हुंकार भर तू।
सोच जो नीचा करे उस,
सोच को इन्कार कर तू।
दूसरों को भूल कर अब,
स्वयं को स्वीकार कर तू।
है नहीं यहाँ मान सबका,
स्वयं का सम्मान कर तू।
मुश्किलें आएंँ वो जो भी,
स्वयं ही संहार कर तू।
बैठ न जाना कभी यूंँ,
ज़िन्दगी से हार कर तू।
स्वयं पर विश्वास करके,
फिर नई शुरुआत कर तू।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर