सुरेंद्र प्रजापति - बलिया, गया (बिहार)
सुबह हो रही है - कविता - सुरेन्द्र प्रजापति
सोमवार, नवंबर 15, 2021
उठो! मेरे आत्मा के सूरज
सुबह हो रही है
तरु शिखाओं की ऊपरी फुनगियों पर,
उतर रही है-
उजले सूरज की चंचल धूप
कोमल दल पर किरनें,
दुब पर टँगी ओस की
झिलमिलाती, सौम्य रूप
मन्दिर के कपाट से खेल रही है
सुनहली रश्मियाँ
पवित्र ग्रन्थ के पन्नों पर
फिसलती है, सन्त-ऋषियों की आँखें
स्तुति तलाश रही है शब्द-
ऋचा की पाँखें
और तुम...
उठो मेरे चंचल गीत
देख, देवताओं की स्तुति हो रहा है
पवित्र श्लोक पढ़े जा रहे हैं
निर्माण के शिल्प गढ़े जा रहे हैं
बरस रही है अमृत सुधा की धार
करुण कंठ से रुग्ण पुकार
ये कैसा है, चीत्कार?
जन-जन का, गाँव के तन का
क्या मार के भय से?
तुम मेमना बनोगे
या सभ्यता के महल से
तलाश का दृष्टान्त बनोगे
उपद्रव की कहानी बनते
क्यों चुप हो जाता है गाँव?
उठ मेरे प्राण
अब सुबह हुई
सुबह का स्वप्निल उजाला
काले अंधियारे को हटा
एक नए प्रकाश को देख
पहली बारिश से धुल जाने के बाद
अम्बर कितना साफ़ और सपनीला दिखता है
धरती फिर काट रही है
ईर्ष्या की फसल
शब्द वेदना के आँसू रो रहा है
आदमीयत, अपना साहस खो रहा है
बचाव दल का लोक लुभावन
भुख से बेज़ार हुए लोगों को,
दे रहा आश्वासन
अविश्वास की डायरी से
मिटा दिए गए हैं
या गुम कर दिए गए हैं
विश्वास का चिंतन
उठ मेरे दोस्त आओ
सुबह हो रही है
पर आश्चर्य
वह अपनी आभा खो रही है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर