चेहरा जो देखूँ तेरा - गीत - सुषमा दीक्षित शुक्ला

चेहरा जो देखूँ तेरा, 
दिल धड़के धक धक मेरा,
हरपल मैं देखूँ तेरा रास्ता,
हर पल मैं देखूँ तेरा रास्ता।
 
अँखियों में काजल तेरा, 
घनेरी ज़ुल्फ़ों का पहरा,
मन तरसे तुझको मेरा,
लिख दे मोहब्बत की दास्ताँ।
चेहरा जो देखूँ तेरा...

मैंने तुझको रब सा माना है,
तुझे पाने को दिल ने ठाना है,
आजा जीवन में मेरे,
तुझको ख़ुदा का है वास्ता।
चेहरा मै देखूँ...

नैनों ने बस तेरा सपना देखा है, 
तुझमें ही, कोई अपना देखा है,
जीवन में आना, दिल है दीवाना,
देखो दिल मेरा कबसे लापता।
चेहरा जो देखूँ तेरा...

सुषमा दीक्षित शुक्ला - राजाजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos