मेरा सफ़र भी क्या ये मंज़िल भी क्या तिरे बिन - ग़ज़ल - अमित राज श्रीवास्तव 'अर्श'

अरकान: मफ़ऊल फ़ाइलातुन मफ़ऊल फ़ाइलातुन
तक़ती: 221 2122 221 2122

मेरा सफ़र भी क्या ये मंज़िल भी क्या तिरे बिन,
जैसे हो चाय ठंडी औ तल्ख़ यूँ पिए बिन।

दीद बिन आपके मेरी ज़िंदगी तो जैसे,
यूँ बतदरीज बढ़ता क़िस्सा कोई सिरे बिन।

मेरी वफ़ा को भी क्यूँ मेरी ख़ता में गिन कर,
क्यूँ मिल रही सज़ा मेरे ज़ख्म को गिने बिन।

उम्मीद है मिलन की ज़िंदा तभी तो सोचो,
ज़िंदा हूँ क्यूँ मैं अबतक ये ज़िंदगी जिए बिन।

अमित राज श्रीवास्तव 'अर्श' - चन्दौली, सीतामढ़ी (बिहार)

Join Whatsapp Channel



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos