आवारा परदेशी - गीत - अभिनव मिश्र "अदम्य"

मै आवारा परदेशी हूँ, मेरा नही ठिकाना रे,
ओ मृग नयनों वाली सुन ले, मुझसे दिल न लगाना रे।

जब तीर नज़र का किसी जिगर
को पार कभी कर जाता है,
प्यार मुहब्बत में बेचारा
चैन नही फिर पाता है।
घुट-घुट फिर जीना होता है, पड़ता अश्क़ बहाना रे,
ओ मृग नयनों वाली सुन ले, मुझसे दिल न लगाना रे।

इस दिल का उस दिल से कोई
नाता जब जुड़ जाता है,
तब इक पल की दूरी रखना
भी मुश्किल पड़ जाता है।
मैं परदेशी मुझे कभी घर, होगा वापस जाना रे,
ओ मृग नयनों वाली सुन ले, मुझसे दिल न लगाना रे।

वापस घर जब मैं जाऊँगा
अपने नेक इरादों से,
तब तुमको दर्द मिलेगा प्रिय
उन क़समों उन वादों से।
सूना-सूना फिर दिल होगा, जग होगा वीराना रे,
ओ मृग नयनों वाली सुन ले, मुझसे दिल न लगाना रे।

अभिनव मिश्र "अदम्य" - शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos