रमेश चंद्र वाजपेयी - करैरा, शिवपुरी (मध्य प्रदेश)
मोक्ष - कविता - रमेश चंद्र वाजपेयी
सोमवार, अप्रैल 26, 2021
एक भक्त बोला
भगवान मुझे मोक्ष नहीं चाहिए,
माता पिता का प्यार
जीवन साथी का स्नेह बसा हो
केवल और केवल
वही चाहिए।
जीवन का सच्चा सुख
सन्यास में नहीं,
गृहस्थ का आनंद ही
कुछ और है,
संतोष धन अगर
जिनके पास है
जीवन का सच्चा निचोड़
हर ठौर है।
बच्चों की किलकारी
और तुतला कर कहना
मैं तो चाँद खिलौना लेहों
और मुझे कुछ
नहीं चाहिए,
एक भक्त बोला भगवान
मुझे मोक्ष नहीं चाहिए।
उन संतों से पूछो
जिन्होंने मोक्ष के लिए
सारा जीवन
क़ुर्बान कर दिया पर
क्या मिला,
वेद पुराणों में तो यही
कहते हैं
नर जीवन तो एक बार
मिला।
फिर इस देह को
क्यों दिया सिला।
प्रिय मेरे साथियों
इस जीवन को व्यसन और
पाप रहित बनाओ,
फिर वहीं मिलेगा जो
तुम्हें चाहिए,
भक्त बोला
भगवान मुझे
मोक्ष नहीं
चाहिए।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर